Babulal Gaur का हाल जानने अस्पताल पहुंचे CM Kamalnath | वनइंडिया हिंदी

2019-08-17 47

Madhya Pradesh chief minister Kamal Nath visited former chief minister and BJP leader Babulal Gaur at Narmada Hospital.Gaur was admitted in the hospital on 7 August in a critical condition after his blood pressure dropped. The 89-year-old was put on a ventilator at Narmada Hospital after he complained of restlessness and dizziness.

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल चाल जाना।इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वह अपने बड़े भाई का हाल चाल पूछने अस्पताल आए थे. डॉक्टरों के अनुसार उनकी सेहत में थोड़ा सुधार हुआ है.साथ ही उन्होंने बाबूलाल गौर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

#BabulalGaur #Kamalnath #Bhopal

Videos similaires